December 26, 2024

भ्रष्टाचार की जडें उखाडना जरूरी : एम.पी.नागर

Faridabad/Alive News : देश में भ्रष्टाचार की जडें बहुत गहरी हैं जिन्हें उखाडना बहुत जरूरी है, और इस काम में एंटी क्रप्शन फ्रंट तेजी से काम कर रहा है। एंटी क्रप्शन फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम. पी. नागर ने यहां बाटा पुल के पास स्थित फ्रंट के कार्यालय पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद उक्त शब्द कहे।

उन्होंने कहा देश का युवा जिस दिन ठान लेगा कि वह किसी भ्रष्टाचारी को बर्दास्त नहीं करेगा उसी दिन भारत से भ्रष्टाचार मिट जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सेठी ने कहा फ्रंट पिछले 25 सालों से भ्रष्टाचार के खिलाफ लडाई लड रहा है और अनेक मामलों को उजागर करके कार्यवाही करवाई है।

उन्हें युवाओं से अपील की कि वह फ्रंट से जुडे और देश में भ्रष्टाचार की सफाई का काम करें। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रवीण ग्रोवर, आर.पी. मोर्य, जगदीश आर्य, कल्पना राणा, शालिनी, राजेन्द्र कुमार, बिजेन्द्र मावी, सुधीर वर्मा, दीपक योगाचार्य, निधि, तिलक राज शर्मा, सुदेश सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।