May 1, 2024

शांति निकेतन स्कूल में बच्चों ने मनाया गणतंत्र दिवस

Faridabad/Alive News : सैक्टर 21ए स्थित शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में छात्रों द्वारा 68 वां गणतंत्र दिवस (संविधान दिवस) धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. राधा नरूला ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा हर भारतीय को गर्व होना चाहिए कि हम भारत जैसी पवित्र भूमि पर जन्मे हैं। हमारा प्रथम कर्तव्य देश की सेवा करना है।

हमें सदा देश की एकता और अखंडता के लिए और देश की प्रगति के लिए कार्य करने चाहिए। इस अवसर पर बच्चों ने सास्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति गीत और नृत्य पेश किया जिसे देखकर सभी अभिभावक और अध्यापक मंत्र मुगध हो गए।

समारोह में छात्रों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए स्कूल की प्रिंसीपल रंजना शरण ने कहा हमें शिक्षा के साथ-साथ देश प्रेम, सेवा ााव और अपने इतिहास को भी समझना चाहिए, ताकि जीवन में हम एक नेक इंसान बन सकें। इस अवसर पर स्कूल की सभी अध्यापिकाएं और छात्रों ने भी गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया।