February 24, 2025

भारतीय विद्या कुंज स्कूल में शान से लहराया तिरंगा

Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित भारतीय विद्या कुंज स्कूल में शान से लहराया तिरंगा और उत्साह और जोश के साथ स्कूल में गणतंत्र दिवस मनाया गया। गणतंत्र दिवस पर स्कूल प्रागंण को तिरंगे और गुब्बारों से सजाया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रिंसीपल डॉ.कुसुम शर्मा ने ध्वजारोहण करके किया और जन-गण-मन से तिरंगे को सलामी दी गई।

26 Jan Photo-1A

इस मौके पर स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से समां बांध दिया और सभी को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत कर दिया। इस मौके पर डॉ. कुसुम शर्मा ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और छात्रों को गणतंत्र दिवस के महत्व को समझाया।

उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि हम गणतंत्र दिवस पर यह प्रेरणा लें कि आपसी भेदभाव को मिटाकर राष्ट्र निर्माण के लिए प्रत्येक कार्य में अपना योगदान देंगे। इसके पश्चात बच्चों में मिठाईयां बाटी गई इस मौके पर स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।