December 23, 2024

विधानसभा चुनाव के कारण ICSE और ISC परीक्षाओं में होगा फेरबदल

New Delhi/Alive News : चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में चुनावों की तारीख घोषित करने के बीच ‘काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन’ (सीआईएससीई) ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं का कार्यक्रम फिर से तय करने का फैसला किया है.

सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गेरी एराथन ने कहा कि चुनावों को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं का कार्यक्रम परिवर्तित होगा लेकिन उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई तारीख तय नहीं हुई है.

पिछले कार्यक्रम के अनुसार, संस्था आईएससीई की परीक्षाएं छह फरवरी और आईएससी की परीक्षाएं 27 फरवरी से कराने की योजना बना रही थी.