January 13, 2025

टेनिस टूर्नामेंट में अनिल पाराशर का सलेक्शन होने पर दी बाधाई

Faridabad/Alive News : जिमखाना क्लब सैक्टर-15 में आयोजित टेनिस टूर्नामेंट के दौरान एडवोकेट अनिल पाराशर का चयन इन्टरनैंशनल टेनिस फैडेरेसन (लन्दन) 45 वर्ष से उपर के लिए पंजीकृत किया गया। फैडेरेशन में सलैक्शन होने पर बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाणा इनरौल कमेटी के चैयरमेन ओपी शर्मा व अन्य साथियों ने बुके देकर स्वागत किया।

चयन प्रक्रिया में भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करने वाले सीनियर खिलाडी मोहित फोगाट, मनीष अग्रवाल, बाल किशन भाटिया व दिल्ली से आये पदाधिकारी मौजूद रहें। सभी मौजूद वरिष्ठ खिलाडियों व पदाधिकारियों ने एडवोकेट अनिल पाराशर की प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अब जनवरी 2017 में दिल्ली में होने वाले इन्टरनैशनल टेनिस फैडेरेशन द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में अनिल पाराशर भारत की तरफ से सीनियर खिलाडियों में भाग लेंगे। इन्टरनैंशनल टेनिस फैडेरेशन (लन्दन) डेविस कप जैसे टूर्नामेंट आयोजित करता है।

इस मौके पर सलैक्शन होने पर चैयरमेन कंवर दलपत सिंह, जिला बार ऐसोसिएशन के महासचिव सतबीर शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता सुखराम जाखड़, महेन्द्र चौधरी, सतीश चौहान, विजय यादव आदि मौजूद थे।