January 13, 2025

ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई ‘धोनी’ और ‘सरबजीत’ फिल्म

Mumbai : सुशांत सिंह स्टारर बायोपिक ‘एमएस: धोनी द अनटोल्ड स्टोरी’ और रणदीप हुड्डा, ऐश्वर्या राय स्टारर बायोपिक ‘सरबजीत’ को ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नोमिनेट किया गया है। दोनों फिल्मों ने 336 फीचर फिल्म्स के बीच अपनी दावेदारी पेश की है। अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस ने बुधवार को साल 2016 की नोमिनेटेड फिल्मों की लिस्ट जारी की है। बता दें कि दोनों ही फिल्मों ने इस साल लॉस एंजिलिस के थिएटर में काफी अच्छा परफॉर्म किया है।

ऐसी रही दोनों फिल्म की कमाई
क्रिकेटर एमएस धोनी के कैरेक्टर में दिखे सुशांत की ये फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल रही थी। बायोपिक ने वर्ल्डवाइड साउथ और विदेश में काफी अच्छी कमाई की थी। वहीं फिल्म ‘सरबजीत’ बॉक्सऑफिस पर भले ही 100 करोड़ के क्लब में जगह नहीं बना सकी थी, लेकिन क्रिटिक्स ने रणदीप हुड्डा की एक्टिंग की काफी सराहना की थी।

ऑस्कर की रेस में मीरा नायर
सुशांत सिंह राजपूत और रणदीप हुड्डा से अलावा इंडियन अमेरिकन फिल्म मेकर मीरा नायर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘क्वीन ऑफ काटवे’ को भी इसी लिस्ट में शामिल किया गया है। ये फिल्म रियल लाइफ स्टोरी से इंस्पायर है।