December 23, 2024

अजीबोगरीब स्वीमिंग फेस्टिवल, बर्फीले पानी में तैरते हैं लोग

Sports Desk : बेलारुस के मिंस्क अजीबोगरीब स्वीमिंग फेस्टिवल होता है, जहां इतने बर्फीले पानी में लोग तैरते हैं कि हार्ट अटैक आ जाए। इसके बावजूद 0 डिग्री तापमान पर बर्फीले पानी में 20 से 50 साल तक की उम्र के लोग यहां शामिल होते हैं। इन्हें 25 से 450 मीटर की दूरी तय करनी होती है। अलग-अलग एज ग्रुप के हिसाब से अलग-अलग दूरी तय की जाती है। कुछ प्लेयर्स स्वीमिंग कॉस्ट्यूम और कुछ बाथिंग सूट पहनकर हिस्सा लेते हैं।

8

फोटो देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये रोंगटे खड़े कर देने वाली स्वीमिंग कैसा अहसास देती होगी…
– पूल को आउटडोर में बर्फ जमे पानी को तोड़कर बनाया जाता है। इसके आसपास भी बर्फ होती है।
– बहुत ज्यादा ठंडा पानी होने की वजह से रेस का डिस्टेंस कम रखा जाता है।
– क्योंकि खून गाढ़ा होने की वजह से हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है।
– स्वीमिंग के दौरान पूल के दोनों ओर सेक्युरिटी टीम इमरजेंसी के लिए तैनात रहती है।
– इन सब खतरों के बावजूद भी यहां 50 साल तक के स्विमर्स शामिल होते हैं,
– उनका मानना है कि खतरों से ज्यादा ऐसी स्वीमिंग के फायदे हैं जो उन्हें यहां ले आते हैं।