January 13, 2025

थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News : थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो के लिए दो दिन लगातार रक्त दान शिवरो का आयोजन फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया, रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद आस्था, फरीदाबाद राउंड टेबल 263 व् रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद अरावली द्वारा लगाए गए। पहला रक्तदान शिविर एलाई इंडिया एसएसआर पार्क सेक्टर-27 फरीदाबाद में लगाया गया। जहा 86 यूनिट रक्त एकत्र किये गए व् साथ ही साथ दूसरा रक्तदान शिविर एलाई इंडिया महालक्ष्मी पैलेस सेक्टर 28 फरीदाबाद में लगाया गया जहा 182 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

इस प्रकार टोटल 268 यूनिट रक्त एकत्र किया गया जिस में महिला वर्ग का बहुत बड़ा सहयोग रहा। इस अवसर रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद आस्था के कोषाध्यक्ष रोटेरियन दीपक प्रशाद व् फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के महासचिव रविंदर डुडेजा ने रक्तदाताओ को रक्त की आवश्यकता, रक्तदान के फायदे, रक्तदान से पहले व् बाद में क्या करे क्या न करे विस्तार से बताया साथ ही थैलासीमिया की जानकारी विस्तार से दी।

इस विशाल रक्तदान शिविरों में रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद आस्था के प्रधान प्रतीक गुप्ता, सचिव सुशांत गुप्ता, कोषाध्य्क्ष दीपक प्रशाद, राज भाटिया, नीरज भुटानी, राहुल जैन, मनुज अदलखा, देव बजाज, मनीष घई, रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद अरावली के प्रधान प्रशांत गर्ग, रोहन मेहतानी, सौरभी, फरीदाबाद राउंड टेबल 263 के चेयरमैन हेमंत काला, ब्लड बैंक सन्त भगत सिंह महाराज के ट्रस्टी जे.डी. अरोरा आदि मौजूद रहे।