January 13, 2025

वासदेव अरोड़ा ने ठोकी वार्ड-33 से ताल

Faridabad/Alive News : समाजसेवी वासदेव अरोड़ा ने आज अपनी नगर निगम चुनाव की पहली सभा सैक्टर 7-10 मार्किट में सभी दुकानदार भाईयों के साथ करके सबकी सहमती से वार्ड नम्बर-33 से चुनाव लडऩे का निर्णय लिया। सभा को सम्बोधित करते हुए हरीश चन्द्र आज़ाद ने कहा कि आप सबसे सहयोग से वासदेव अरोड़ा वार्ड-33 से निगम का चुनाव लड़ेगें जिस पर सभी दुकानदार भाईयों ने एकमत से सहमति जताते हुए तालियों से इस प्रस्ताव को पारित किया और अरोडा़ को अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया।

वासदेव अरोड़ा ने सभी दुकानदार भाईयों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मेरे जीवन का एक ही लक्ष्य है समाज और क्षेत्र की उन्नती और इसके लिये मैं हर सम्भव प्रयास करता हूं उन्होने कहा कि मैं अपने वार्ड को शहर का सबसे सुन्दर और विकासशील वार्ड बनाने के लिये कार्य करूंगा।

इस मौके पर गिराज सिहं, बजरंग सिंह, जेपी शर्मा, किशन मोगां, हरीश गोरा, सुरेश टीपू , अवतार मित्तल, ब्रिजेश कुमार, नरेश भटेजा, सुमित, राकेश मदान, सुजीत सिहं, दीपक छाबड़ा, आर एस डागर, रतरा, तुलसी, विरेन्द्र, ओम पाल, इन्द्रजीत सिंह, सरवण अरोड़ा, कमल अरोड़ा और सुरेश गोगिया आदि मौजूद रहे।