January 16, 2025

MRIU में स्मार्ट सिटीज विषय पर नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन

Faridabad/Alive News : मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी(एमआरआईयू) इंडियन नेशनल कमिटी ऑफ इंटरनेशनल असोसिएशन ऑफ हाइड्रोलजिस्ट व म्युनसिपल कॉरपोरेशन फरीदाबाद के सहयोग से नैशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन करने जा रही है। इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन स्मार्ट सिटीज व गांवों में ग्राउंडवाटर की भूमिका विषय पर किया जा रहा है। 17 दिसंबर को सुबह 11 बजे शुरू होने वाली इस कॉन्फ्रेंस में आर्थिक विकास, फूड व पानी से जुड़ी समस्याओं से निजात पाने के लिए मदद करेगी।

कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी पहुंचेंगे व विशिष्ट अतिथियों के रूप में सेंट्रल ग्राउंड वॉटर बोर्ड के चेयरमैन केबी बिस्वास, डीएसटी नई दिल्ली के एडवाइजर डॉ. संजय बाजपाई पहुंचेगे। वहीं आईएनसी-आईएएच के प्रेसिडेंट व सेंटर ग्राउंड वाटर बोर्ड के चेयरमैन रहे डी.के.चड्डा उद्घाटन संबोधन करेंगे।

उद्घाटन समरोह के बाद म्युनसिपल कॉरपोरेशन की कमिश्नर सोनल गोयल, जेएनयू के प्रो.वीसी प्रोफेसर सी.महापात्रा पहुंचेगे। कॉन्फ्रेंस में साइंटिस्ट, इंजीनियर, प्रोफेसर, रिसर्च स्कोलर, स्टूडेंट्स, आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधि हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे।