January 28, 2025

सरकार 3 मूवी में में काम करने को लेकर हूँ काफी उत्साहित : यामी गौतम

Mumbai/Alive News : फिल्म ‘काबिल’ के कारण लगातार चर्चा में रह रही यामी गौतम ने अब अपनी दूसरी फिल्म ‘सरकार-3’ की शूटिंग शूरू कर दी है। फिल्मकार राम गोपाल वर्मा की अगली फिल्म ‘सरकार-3’ में यामी का किरदार काफी गंभीर है। शूटिंग शुरू होने के बाद यामी ने कहा, मैं इस तरह का गंभीर किरदार पहली बार कर करने जा रही हूं, इस कारण मैं काफी उत्साहित हूं।

बॉलीवुड की 28 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि एक कलाकार के तौर पर वह हर फिल्म में अपनी छवि में बदलाव देखना चाहती हैं। उन्होंने कहा, हमने शूटिंग शुरू कर दी है और हम अब अपने किरदार में पूरी तरह से मंझने का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के अलावा यामी को संजय गुप्ता निर्देशित ‘काबिल’ में रितिक रोशन के साथ देखा जाएगा, जो अगले साल 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।