January 15, 2025

ब्राह्मण जागृति मंच के नए जिलाध्यक्ष बने मिथलेश मिश्रा

Faridabad/Alive News : मिथलेश मिश्रा को ब्राह्मण जागृति मंच फरीदाबाद का जिला अध्यक्ष चुने जाने पर सेक्टर 22 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर युवा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी। इस मौके पर मिथलेश मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मण जागृति मंच ही एकमात्र ऐसा मंच है जिसमें युवाओं को पूरा मान सम्मान दिया जाता है।

मिश्रा ने मुख्य संरक्षक श्री श्री 1008 संतोषी बाबा, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील भारद्वाज व राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अंबिका शर्मा का उनके ऊपर विश्वास जताने पर आभार प्रकट किया व कहा कि वह सदैव उनके आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे और युवाओं को मजबूत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। वहीं मेहनती कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपकर उनकी हौंसला अफजाई करेंगे।