January 11, 2025

CIA बदरपुर बॉर्डर ने काबू किये दो शातिर चोर, सुलझाई चोरी की तीन वारदात

Faridabad / Alive News :  पुलिस आयुक्त डा हनीफ कुरैशी  के दिशा  निर्देश  पर क्राईम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार व उनकी टीम के ए.एस.आई बिजेन्द्र, एस.आई रामप्रकाश, ए.एस.आई जमील अहमद, सिपाही मनोज कुमार, सिपाही नसीब सिंह, सिपाही सुमित कुमार ने रात्री गस्त करते हुए दो शातिर व आदतन चोर को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।
क्राईम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि उनकी टीम ने सराय थाना एरिया से सदाम पुत्र मो मुस्तफा निवासी बिषनपुर पहलादपुर दिल्ली व उसके दोस्त खालिद कबाडी पुत्र निजामुदीन उर्फ बम्बा निवासी मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर यू.पी, हाल डेरी रोड सराय ख्वाजा सै 37 फरीदाबाद को चोरी के आरोप में गिरफतार किया है। पूछताछ पर बतलाया की ये दोनो रात में अॅधेरे का फायदा उठाकर गाडी के अन्दर से ई.सी.एम पार्ट, स्टेपनी व बेट्री इत्यादि चोरी कर लेते थें। खालिद नाम का आरोपी खुद कबाडी का काम भी करता है जिसकी आड़ में चोरी शुदा माल को भी बेच देता था।
पकडे गये आरोपियों से फरीदाबाद के अलग-अलग जगहों से चुराई हुई 5 टैक्टर बैट्री, दो आटो स्टेपनी, एक ईको गाडी का ई.सी.एम पार्ट व कुछ चोरी शुदा बेट्रियों को बेचकर प्राप्त की गई रकम में से 5000/-रू बरामद किये है। आरोपियों को कल अदालत में पेश किया जाएगा।