January 10, 2025

पत्नी के व्यवहार से परेशान होकर पति ने की खुदखुशी

Palwal/Alive News : गांव बासवां में 36 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी के व्यवहार परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही हसनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। गांव बासवां निवासी बालकिशन ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसके छोटे भाई भूपेंद्र की पत्नी गत पांच माह पूर्व बगैर कुछ बताए घर से कहीं चली गई थी, जो कुछ दिन बाद वापस आ गई।

तभी से भूपेंद्र व उसकी पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई-झगड़ा रहता था। जिसकी वजह से भूपेंद्र अकसर परेशान रहता था, पीड़ित ने बताया कि इसी प्रकार भूपेंद्र की पत्नी गत दिवस भी बगैर कुछ बताए घर से कहीं चली गई। जिससे परेशान होकर भूपेंद्र ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर कार्यवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।