January 7, 2025

IAS राजेश खुल्लर मानव रचना कॉलेज में 1400 ग्रेजुएट छात्रों को देंगे डिग्री

Faridabad/Alive News : मानव रचना इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी (एमआरआईयू) 8 दिसंबर को अपने 5वें दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रही है। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आईएएस राजेश खुल्लर पहुंचेंगे।

वहीं विशिष्ट अतिथियों के रूप में आक्लैंड इंस्टीट्यूट आफ स्टडीज न्यूजीलैंड के प्रेसिडेंट डॉ. रिचर्ड लैसली गुडाल मौजूद रहेंगे। इस मौके पर 1400 ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट व पीएचडी स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएगी। वहीं 31 स्टूडेंट्स को उनकी प्रतिभा के लिए गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा।

दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक प्रोसैशन में राजेश खुल्लर, एमआरईआई की मुख्य सरंक्षका सत्या भल्ला, एमआरईआई के प्रेसिडेंट डॉ. प्रशांत भल्ला, वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अमित भल्ला, एमआरआईयू के वाइस चांसलर डॉ.एन.सी.वाधवा व सभी विभागों के डीन डायरेक्टर व फैकल्टी मैंबर शामिल रहेंगे।