December 31, 2024

नही रही अम्मा, अंतिम दर्शन के लिए PM और राष्ट्रपति जाएंगे चेन्नई

New Delhi/Alive News : करीब ढाई महीने से अस्पताल में भर्ती तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता का सोमवार देर रात निधन हो गया। अपोलो अस्पताल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने रात 11.30 बजे अंतिम सांस ली। जयललिता के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए राजाजी हॉल में रखा गया है और बड़ी संख्या में उनके समर्थक अंतिम दर्शन के लिए जुट रहे हैं। वहीं तमिलनाडु सरकार ने जयललिता के सम्मान में छह दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया। तमिलनाडु सरकार ने 7 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है और स्कूलों, कॉलेजों में 3 दिन छुट्टी रहेगी।

– डीएमके नेता एमके स्टालिन ने जयललिता को श्रद्धांजलि दी।

– जयललिता के सम्मान में और उनकी याद में राज्यसभा की कार्यवाही एक दिन के लिए स्थगित

– राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जयललिता को आखिरी विदाई देने चेन्नई जाएंगे।

– जयललिता के अंतिम दर्शन करने के लिए पीएम मोदी चेन्नई के लिए रवाना।

– चेन्नई के मरीना बीच पर आज शाम 4.30 बजे होगा जयललिता का अंतिम संस्कार

– पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा भी जयललिता के अंतिम दर्शन के लिए चेन्नई जाएंगे।

 द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि ने जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी ख्याति हमेशा बरकरार रहेगी।

 बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी जयललिता के निधन पर शोक जताया।

– केंद्र सरकार ने जयललिता के निधन के बाद एक दिवसीय शोक की घोषणा की।

– संसद भवन में बाबा साहेब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयललिता के अंतिम दर्शन करने के लिए जाएंगे चेन्नई।

– कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी जयललिता के अंतिम दर्शन करने के लिए जाएंगे चेन्नई।

– केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने किए जयललिता के अंतिम दर्शन। इस दौरान बहुत भावुक नजर आए।

– राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री कुमारी जयराम जयललिता के दुखद निधन पर तहे दिल से शोक।

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, जयललिता के निधन पर बहुत दुखी हूं। उनके निधन ने भारतीय राजनीति में बड़ा शून्य पैदा किया है। उन्होंने कहा कि मैं उन असंख्य मौकों को हमेशा संजोकर रखूंगा जब मुझे जयललिता जी के साथ बातचीत का अवसर मिला। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

– राहुल गांधी ने कहा कि आज हमने बहुत बड़ा नेता खो दिया। महिलाएं, किसान, मछुआरे और वंचित लोगों ने उनकी आंखों से सपने देखे. हम जयललिता की कमी महसूस करेंगे।

– गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जयललिता समाज के कमजोर वर्गों की शक्तिशाली आवाज थीं।

– पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जयललिता के निधन पर शोक जताया।