December 26, 2024

गीता जयंती महोत्सव को लेकर उपायुक्त ने ली अधिकारियो की बैठक

Faridabad/Alive News : आगामी 8 से 10 दिसंबर 2016 तक स्थानीय सेक्टर 12 स्थित हुड्डा कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किए जाने वाले अंतराष्ट्रीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव से जुड़ी सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज उपायुक्त चंद्रशेखर ने लघु सचिवालय सेक्टर 12 में स्थित जिला प्रशासन के कांफ्रेंस हॉल में संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं धार्मिक व समाज सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक ली।
बैठक में निगमायुक्त सोनल गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया, बल्लभगढ़ के एसडीएम पार्थ गुप्ता, नगराधीश सतवीर मान, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त महावीर प्रसाद, एसीपी सराय ख्वाजा यशपाल खटाना तथा जिला उद्योग केंद्र के संयुक्त निदेशक अनिल चौधरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। चंद्रशेखर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस तीन दिवसीय उत्सव के अंतर्गत आयोजन स्थल परिसर में संबंधित विभागों व सहयोग समाज सेवी एवं धार्मिक संगठनों की ओर से प्रदर्शनी में श्रीमद्भागवत गीता की झलक से सुशोभित आकर्षक स्टॉल लगाए जाएंगे ।
कार्यक्रम के अंतर्गत संगोष्ठी व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी गीतोपदेश पर आधारित रहेगा । उत्सव के अंतिम दिन 10 दिसंबर को शोभा यात्रा स्थानीय सेक्टर-16ए स्थित गीता मंदिर से शुरु होकर सेक्टर 16ए, 15ए, 15, 14,13 सेक्टर -12 से होते हुए आयोजन स्थल हुडा  कन्वेंशन सेंटर सेक्टर 12 में संपन्न होगी। इस यात्रा में भगवान कृष्ण के गीतोपदेश की झलक से ओतप्रोत की विशाल झांकियां व बैंड आदि शामिल होंगे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उत्सव की सभी प्रकार की तैयारियां शानदार वह बेहतर ढंग से पूरा करने वारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला के सभी संबंधित विभागों के अधिकारी व सहयोगी धार्मिक एवं समाज सेवी संगठनों के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।