May 12, 2025

DAV School ब्रिटिश कौंसिल आई.ए.एस पुरस्कार से सम्मानित

Faridabad/Alive News : डी ए वी पब्लिक स्कूल, सैनिक कॉलोनी, फरीदाबाद को लीला एम्बियंस कंवेंशन होटल में ब्रिटिश कौंसिल द्वारा आयोजित प्रितिष्ठित समारोह में आई.ए.एस पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य विमल कुमार दास ने समस्त छात्रों, अभिभावकगण एवम शिक्षकों की सहभागिता के लिए इस शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई दी। आई.ए.एस यात्रा ने छात्रों को विश्व स्तरीय पाठ्यक्रम एवम गतिविधियों से अवगत कराया। छात्रों को वैशिवक स्तर के श्रेष्ठ नागरिक बनाने हेतु अनुपान योगदान दिया। विद्यालय के शिक्षक चहुमुखी ज्ञान से अंतर्राष्टीय स्तर पर लाभान्वित हुए।
विद्यालय ने विकास के चरम सोपान पर पहुँचते हुए शानदार आई ए एस  सर्टिफिकेट को प्राप्त करते हुए गर्व की अनुभूति की।