November 23, 2024

प्रतियोगिताओ से बढ़ता है बच्चों का ज्ञान : प्रेम कुमार

बाल उत्सव के दूसरे दिन बाल भवन में क्यूज, क्ले माडलिंग, स्कैचिंग ऑन दा स्पोट एवं पोस्टर मेकिंग विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेती छात्राएं।
बाल उत्सव के दूसरे दिन बाल भवन में क्यूज, क्ले माडलिंग, स्कैचिंग ऑन दा स्पोट एवं पोस्टर मेकिंग विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेती छात्राएं।

पलवल : जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित बाल उत्सव के दूसरे दिन बाल भवन में क्यूज , क्ले माडलिंग, स्कैचिंग ऑन दा स्पोट एवं पोस्टर मेकिंग विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अतिथि जिला बाल कल्याण अधिकारी प्रेम कुमार ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक्स्ट्रा क्रीकुलम गतिविधिया बच्चों के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं बच्चों का ज्ञान, व्यक्तिगत क्षमता, प्रबंध कौशल में निपुणता बढ़ाती हैं । यादव ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम मंच संचालन सहायक शिक्षा अधिकारी खेल जसबीर सिंह द्वारा किया गया। निर्णायक मण्डल की भूमिका में मोनिका बंसल, एकता अग्रवाल, गोविन्द तायल, रंजीत सिंह, और महेश चंद रहे।

इस मौके पर आजीवन सदस्य जिला बालकल्याण परिषद पलवल विक्रम यात्री ,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सुन्दर लाल खत्री, मनोज कुमार , रामेश्वर रावत, डा. महेश, सुरजीत व जिले से आए हुए प्रतिभागी विद्यार्थी एवं उनके साथ आए शिक्षकगण उपस्थित थे।