January 23, 2025

वरिष्ठ पत्रकार दिलीप पडगांवकर का निधन

New Delhi/Alive News : वरिष्ठ पत्रकार दिलीप पडगांवकर का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। पडगांवकर प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के संपादक भी रहे।

जम्मू कश्मीर में तनाव और हिंसा के दौर में जो तीन सदस्य समिति बनाई गई थी, पडगांवकर उसके सदस्य भी रहे। इस समिति में प्रो.एमएम अंसारी और सूचना आयुक्त प्रो राधा कुमार भी शामिल थे।

पडगांवकर के निधन पर कई प्रमुख हस्तियों ने शोक जताया है।