January 12, 2025

‘दंगल’ का दूसरा गाना ‘धाकड़ छोरी’ रिलीज

आमिर खान स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘दंगल’ का दूसरा सॉन्ग ‘धाकड़ छोरी’ रिलीज हो गया है. फिल्म के ट्रेलर की तरह यह गाना भी आपको बेहद पसंद आएगा.

गाने में पहलवान महावीर सिंह फोगट का किरदार निभा रहे आमिर अपनी दोनों बेटियों गीता और बबीता को रेसलर बनने के लिए उनका उत्साहवर्धक करते नजर आ रहे हैं. साथ ही इस गाना में बताया गया है कि लड़कियों को कम नहीं आंकना चाहिए.

गाने में दिखाया गया है कि कैसे ये दोनों बहन दिन-रात मेहनत के बाद कुश्ती में लड़कों को भी धूल चटा देती हैं. गाने के लिरिक्स बेहतरीन हैं. अमिताभ भट्टाचार्य ने इस गाने के लिरिक्स लिखे हैं. रफ्तार की आवाज में गाया यह बेहतरीन गाना प्रीतम ने कम्पोज किया है.