Faridabad/Alive News : जिला रैडक्रॉस सोसायटी फरीदाबाद द्वारा समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के उपक्रम एलिमको के सहयोग से स्वर्ण जयंति के उपलक्ष्य पर फरीदाबाद एवं पलवल जिलें के दिव्यांगजनों को उनकी जरुरतों के अनुसार सुविधाए देने के उद्देश्य से उपायुक्त एवं प्रधान चन्द्र शेखर के दिशा निर्देशन मे 25 नवम्बर को खेल परिसर सैक्टर 12 फरीदाबाद में महाशिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्यातिथि रहेगे एवं जिसकी अध्यक्षता माननीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री भारत सरकार कृष्णपाल गुर्जर करेेगें।
रैडक्रास के सचिव डीआर शर्मा ने बताया कि इस महाशिविर मे फरीदाबाद जिले के 1500 एवं पलवल जिलें के 2000 दिव्यांगजनों को उनकी जरुरतों के अनुसार कृत्रिम अंग, कैलीपर, बैशाखी, व्हील चेयर, बैठरी चालित तिपहिया साईकिल, कान की सुनने की मषीन, नेत्रहीनों विघार्थियों हेतु टैबलेट, ब्रैल किट, स्मार्ट केन सहित दिव्यांगजनों को लोन इत्यादी उपलब्ध करवायें जायेगें। उन्होने बताया कि इस अवसर पर प्रदर्शनीया भी लगायी जायेगी जिसमे विभिन्न कार्योलय द्वारा दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधाओं का प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस महाशिविर के आयोजन से पूर्व गत वर्ष फरीदाबाद जिले का सर्वे किया गया था जिसमे 7000 दिव्यांगजन पायें गये।
सचिव ने बताया कि सर्वे उपरांत 7000 मे से 5000 दिव्यांगजनों को उनकी जरुरतों के अनुसार सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग देने के लिये चुना गया जिनमे से 3497 दिव्यांगजनों को जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा समय-समय पर शिविरों का आयोजन कर उनकी जरुरतों के अनुसार कृत्रिम अंग प्रदान किये जा चुके है तथा शेष बचे 1500 दिव्यांगजनों को जाचं माप शिविरों का आयोजन कर चुना गया है।
उपायुक्त चन्द्र शेखर ने फरीदाबाद एवं पलवल जिले के सभी दिव्यांगजनों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाये एवं वे ज्यादा से ज्यादा से सख्यां मे खेल परिसर मे पहुंच कर जरुरत अनुसार सुविधायें प्राप्त करे ताकि वे भी समाज की मुख्य धारा से जुड सके। उन्होने समाजिक संस्थाओं एवं समाज सेवियों से भी अपील की है कि वे भी इस महा षिविर मे भागीदार बने।