January 11, 2025

अमरपुर में नौसेना स्वास्थ्य शिविर आयोजित

Palwal/Alive News : भारतीय नौसेना के एडमिरल सुनील लाम्बा ने नौसेना स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित करते हुए वर्तमान परिस्थितियों मेें स्वास्थ्य को अति महत्वपूर्ण बताया। उनके पैतृक गांव अमरपुर(पलवल)में भारतीय नौसेना द्वारा आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि नौसेना दिवस (04 दिसम्बर)के संदर्भ में भारतीय नौसेना द्वारा नौसेना स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं। एडमिरल ने क्षेत्र के लोगों से नौसेना स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सीय परामर्श व उपचार लेने का आहवान किया।

एडमिरल ने हरियाणा प्रदेश की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर हरियाणा स्वर्ण जयंती का भी जिक्र किया। भारतीय नौसेना के महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं एवं सर्जन वाईस एडमिरल विपिन पुरी ने अपने सम्बोधन में भारतीय नौसेना द्वारा आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत लगाए गए नौसेना स्वास्थ्य शिविर के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि नौसेना द्वारा इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से नागरिकों को चिकित्सीय परामर्श व उपचार देने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने वर्तमान में स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सचेत करते हुए कहा कि भारत में प्रत्येक 05 व्यक्तियों में से 01 व्यक्ति मधुमेह से ग्रस्त है और भारत एक प्रकार से डायबिटीज कैप्टील बन चुका है। भारत में 20 लाख बच्चों की 05 वर्ष आयु से पूर्व ही मृत्यु हो जाती है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य संबंधी समस्याए गंभीर बनती जा रही हैं। उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने अपने सम्बोधन में नौसेना एडमिरल का जिला प्रशासन की ओर से स्वागत करते हुए कहा कि हम सबके लिए एडमिरल लाम्बा का उनके पैतृक गांव अमरपुर(पलवल)में आना खुशी का विषय है।

भारतीय सेनाओं में प्रत्येक 10वां व्यक्ति हरियाणा से है। वर्तमान में विकास की दृष्टि हरियाणा एक अग्रणी राज्य है। नौसेना स्वास्थ्य शिविर में नौसेना के मुख्य अस्पताल अश्वनी मुबई के 14 चिकित्सा विशेषज्ञों एवं चिकित्सा सुपर विशेषज्ञों द्वारा लोगों को चिकित्सीय परामर्श व उपचार दिया जा रहा है। विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों-चिकित्सा विशेषज्ञ, ह्दय रोग विशेषज्ञ, अंत:स्त्रावी विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ तथा कान,नाक व गला रोग विशेषा द्वारा जन सामान्य को चिकित्सीय परामर्श व उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है।

इस अवसर पर एडमिरल सुनील लाम्बा की धर्मपत्नी रीना लाम्बा(नेवी वाईव्स वैलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्षा),नेवी के सर्जन कोमोडोर प्रधान निदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) एस.सी. गुप्ता, कोमोडोर कर्नल एजोय मेनन, सर्जन कैप्टन एम. ईलन कुमारन, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती अंजू चौधरी, पलवल के उपमण्ड राखी गुप्ता मौजूद थी।