January 23, 2025

सुषमा स्वराज की बहन अपनी दोनों किडनियां करेंगी डोनेट

Faridabad/Alive News : पलवल की बेटी व फरीदाबाद की बहू सीमा रावत ने प्रैस को दिए ब्यान में कहाकि भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के लिए एम्स के डॉक्टरो को किडनी डोनेट करने वाला नहीं मिल रहा है का जो ब्यान जारी किया है वह सरासर गलत है मैं सुषमा स्वराज को एक क्या अपनी दोनो किडनी देने के लिए तैयार हूं क्योकि मैं उनकी बहन हूं। सीमा रावत ने कहा कि हमारे पिता का नाम प.छैल मोहन उर्फ परमात्मा शरण है और हम आठ भाई बहन है जिसमें डॉ. गुलशन, सुषमा स्वराज, वंदना शर्मा, स्व.अरविंद शर्मा, गिर्राज शर्मा, सीमा रावत, स्व.हरिओम शरण व हनुमत भारद्वाज है।

उन्होंने कहाकि आज मैं ही नहीं पूरा पलवल सुषमा स्वराज को अपनी किडनी देने के लिए तैयार है और आज पलवल के उनके गृहक्षेत्र में गम का माहौल है। रावत ने कहा कि मैं उनके दिल्ली स्थित निवास पर भी गयी थी जहां पर पलवल का ही गार्ड है परंतु उसने मुझे मिलने नहीं दिया उसके पश्चात मैं एम्स भी गयी परंतु वहा भी मुझे मिलने नहीं दिया गया। मैं प्रैस के माध्यम से बस उन डाक्टरों को इतना कहना चाहूंगी कि वह किडनी की चिंता ना करे हम सुषमा स्वराज के लिए 1 नहीं 100 किडनी देने के लिए तैयार है बस आप हमें आदेश करें।