May 19, 2025

पटेल स्कूल के विद्यार्थी छाये हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में, छात्रा लाशिका ने लिये 97 प्रतिशत अंक

Faridabad/Alive News : सेक्टर-56 राजीव कॉलोनी स्थित पटेल पब्लिक स्कूल का हरियाणा बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के 20 विद्यार्थियों ने मैरिट में स्थान हासिल किया। जबकि स्कूल के 43 विद्यार्थियों ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी जिसमें सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। स्कूल के 23 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए।

स्कूल के प्रिंसिपल एम. एस. नागर (संजय नागर) ने बताया कि स्कूल छात्रा लाशिका ने 97 प्रतिशत, मिक्की ने 95.4 प्रतिशत, शिवम 93.6 प्रतिशत, विकास 92.4 प्रतिशत, प्राणवी 91 प्रतिशत, लिशा 90.6 प्रतिशत, मनु 88.8 प्रतिशत, श्रृष्टि 87 प्रतिशत, संजना 86.8 प्रतिशत, सोनिया 84.8 प्रतिशत, आकाश 84.6 प्रतिशत, शुभम 84.2 प्रतिशत, अंजलि 84 प्रतिशत, तनुष्का 83.8 प्रतिशत, तनिषा 83.4 प्रतिशत, आयुष 82.8 प्रतिशत, अनुराग 82.8 प्रतिशत, दिशा 81 प्रतिशत, कुमकुम 80.8 प्रतिशत, आरजू 80.2 प्रतिशत, अंशु 77.8 प्रतिशत, श्वेता 77.6 प्रतिशत, निधि 77 प्रतिशत, ऋषभ 75 प्रतिशत, मोहिनी 75 प्रतिशत, शिव 74 प्रतिशत, मुकेश 74 प्रतिशत, वंश 72 प्रतिशत, अखिलेश 70 प्रतिशत, कार्तिक 69.6 प्रतिशत, ऋषभ 69.2 प्रतिशत, सानिया68 प्रतिशत, शेखर 66.6 प्रतिशत, संदीप.66 प्रतिशत, कठोर 65.6 प्रतिशत, ख़ुशी 65 प्रतिशत, रोशन 64 प्रतिशत, ममता 64 प्रतिशत, सुजल 62.2 प्रतिशत, अलायना 62 प्रतिशत, ओम भाटी 61.6 प्रतिशत, तबस्दुम 61 प्रतिशत और तुषार ने 60 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है।

उन्होंने कहा कि ये परिणाम स्कूल के अध्यापकों का अथक प्रयास और अभिभावकों के सहयोग से मुमकिन हो पाया है। स्कूल ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बोर्ड की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया और आगे भी करता रहेगा।