Faridabad/Alive News: नंगला एन्क्लेव पार्ट एक स्थित प्रिंस सीनियर सेकंडरी स्कूल का शिक्षण सत्र 2024-25 का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। दसवीं कक्षा की छात्रा चाहत 96 प्रतिशत, विमल ने 93.2, आशा कुमारी ने 92.6 प्रतिशत, मयंक गोयल ने 92.2 प्रतिशत, साहिल राय 92.2 प्रतिशत, आदित्य मिश्रा ने 87.4 प्रतिशत, आयूष आनंद 87 प्रतिशत और मिनाक्षी यादव ने 87 प्रतिशत अंक हासिल किए । वहीं 10 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर अपनी प्रतिभा लोहा मनाया है। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में स्कूल के 93 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें 18 विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। जबकि स्कूल के 59 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक लिए हैं।
बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर स्कूल की प्रिंसिपल पूनम शर्मा, चेयरमैन राजकुमार भारद्वाज और अध्यापकों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बता दें कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रिंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम बेहतरीन रहा है। स्कूल प्रबंधन ने परिणाम घोषित होने के बाद विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद दिया।