May 16, 2025

देसी कट्टा उपलब्ध कराने वाले दो गिरफ्तार

Faridabad /Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने 5 देशी कट्टा उपलब्ध करवाने वाले राजकुमार (60) और मोहित (24) को गिरफ्तार किया है। दोनों पिता-पुत्र हैं और बलिया, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

मामले की जानकारी

12 मई को निर्भय कुमार निवासी अब्दुल नगर जिला हरदोई उत्तर प्रदेश को क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 ने 5 देसी कट्टे सहित गिरफ्तार किया था। निर्भय कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसने देसी कट्टे राजकुमार और मोहित से प्राप्त किए थे।

पुलिस कार्रवाई

क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 ने कार्रवाई करते हुए राजकुमार और मोहित को उनके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने गांव के ही किसी व्यक्ति से देसी कट्टे प्राप्त किए थे और निर्भय को दिए थे। मोहित बीए पास है और ट्यूशन करवाता है। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।