Faridabad/Alive News : सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार को दसवीं और बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी किया, जिसमें जवाहर कॉलोनी स्थित सीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल के छात्रों ने दसवीं और बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र में नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर स्कूल के प्राचार्य विक्रम सिंह राठौड़ व उप-प्राचार्य डॉ ज्योति कोहली ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि दसवीं कक्षा के छात्र अनय तिवाड़ी और तरुण सोनी ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कशिश शर्मा ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व यश शर्मा ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल कर स्कूल, अध्यापकों और अभिभावकों का नाम रोशन किया है। वहीं छात्र यश शर्मा व भिवांशु ने गणित में 100 अंक प्राप्त कर रिकार्ड बनाया है।
इसके अलावा सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा में छात्र मानव अदलखा व लक्ष चुटानी ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉमर्स संकाय में प्रथम, आदित्य पटवाल 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व मोहित सिंह ने 93.6 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं विज्ञान संकाय में छात्र सक्षम कुमार ने 90 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान व अंकुश ने द्वितीय व अंकित तिवारी ने तृतीया स्थान प्राप्त किया।

स्कूल चेयरपर्सन डॉ अमृत ज्योति ने इसके लिए छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों का समर्पण व माता-पिता के निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद किया व सभी विधार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्कूल की डायरेक्टर स्वर्गीय गुरप्रीत कौर के आशीर्वाद से स्कूल इस उपलब्धि को प्राप्त करने में सक्षम रहा है और उनकी अनुपस्थिति में उनके निरंतर प्रयास को स्कूल प्रबंधन और स्टाफ आगे लेकर चलने के लिए निरंतर प्रयासरत है।