May 11, 2025

फरीदाबाद के तीन एसटीपी प्लांट का निगम कमिश्नर ने किया औचक निरीक्षण

Faridabad/Alive News: नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने शनिवार को मिर्जापुर, प्रतापगढ़ और बादशाहपुर के एसटीपी प्लांट को औचक निरीक्षण किया। कमिश्नर ने प्रत्येक एसटीपी प्लांट की व्यवस्थाओं को बारीकी से जानने के बाद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं कि एसटीपी प्लांट की मशीनरी में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। समय समय पर अधिकारी एसटीपी प्लांट का निरीक्षण करते रहे। इस मौके पर उन्होंने एसटीपी के रिकार्ड और लैब को भी चेक किया।

औचक निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई गई थी उनको जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्य अभियंता विवेक गिल सहित संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे इस प्लांट को सुचारू रूप से संचालित करें और इस दौरान कोई भी कमी दिखाई दे तो उसे तुरंत दुरुस्त कराए।

बता दे कि मिर्जापुर के एसटीपी प्लांट में ओल्ड फरीदाबाद और बल्लभगढ़ एरिया का लगभग 80 एमएलडी सीवर का गंदा पानी पहुंचता है जिसे ट्रीट किया जाता है और उसके बाद सिंचाई विभाग के रजवाहे में भेजा जाता है। यह ट्रीट होने के बाद पानी सिंचाई के भी उपयुक्त होता है। इस मौके पर मुख्य अभियंता विवेक गिल और टेक्निकल एडवाइजर अनिल मेहता भी मौजूद रहे।