May 9, 2025

दुकान से आई फोन चोरी करने वाले नवयुवक को क्राईम ब्रांच उंचा गांव ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राईम ब्रांच उंचा गांव ने सेक्टर-21सी में मोबाईल की दुकान से आई फोन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी ने बताया कि वह एक प्राईवेट कम्पनी में काम करता है तथा 3 मई को मोबाईल खरीदने के बहाने से दुकान पर गया था तथा मौका पाकर उसने मोबाईल को चुरा लिया था। आरोपी को पैसे कि जरुरत थी इसलिए उसने चोरी की थी। आरोपी को न्यायलय मे पेश कर जेल भेजा गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुनील कुमार निवासी सेक्टर-17 ने पुलिस चौकी अनखीर मे दी अपनी शिकायत मे बताया कि उसकीसेक्टर-21सी में मोबाईल फोन की दुकान है तथा मोबाईल बेचने का काम करता है। 3 मई को जब उसने अपने मोबाईल फोन का स्टोक चैक किया तो उसे स्टोक में एक “एप्पल आई-फोन” कम मिला। सुनील कुमार की शिकायत पर थाना सुरजकुण्ड में चोरी की धाराओं के में मामला दर्ज किया गया।

क्राईम ब्रांच सेक्टर-30 ने कार्यवाही करते हुए आरोपी गोविंद (उम्र 19) निवासी ईद्रा कॉम्पलैक्स झंडु कालोनी खेडीपुल को सेक्टर-3 बाई पास रोड से गिरफ्तार किया है।