May 4, 2025

एटीएम कार्ड बदलकर 7 साल से फरार 5 हजार का ईनामी युवक गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: एटीएम कार्ड बदलकर 7 साल से फरार चल रहे 5 हजार के ईनामी युवक को क्राईम ब्रांच एवीटीएस ने गिरफ्तार किया। आरोपी वारदात के बाद घर से भाग गया था और अलग अलग राज्यों में गाडी चलाने का काम करता था लेकिन कुछ समय से वह गुरुग्राम के फरूखनगर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। आरोपी पर एक पॉक्सो एक्ट का मामला राजस्थान में भी दर्ज है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर 2018 में लक्ष्मण निवासी गांव करनेरा ने थाना सेक्टर 58 पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह 9 दिसम्बर 2018 को राजीव कॉलोनी स्थित एसबीआई एटीएम पर पैसे निकलवाने आया था। एटीएम पर उसके साथ एक लडका खडा था, जिसने उसका एटीएम लेकर कहा कि वह पैसे निकालने में मदद कर देगा है, फिर उसने शिकायतकर्ता का एटीएम कार्ड दो-तीन बार एटीएम मशीन के अंदर दिया। जाते समय धोखे से दूसरा एटीएम दे दिया तथा अपने दो अन्य साथियो के साथ मोटरसाईकिल पर बैठ फरार हो गया था। इस सम्बन्ध में थाना सेक्टर-58 पुलिस ने मामला दर्ज किया था।

क्राईम ब्रांच एवीटीएस ने अपने सुत्रो से से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए कर्ण निवासी फरुखनगर गुरुग्राम को फरुखनगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया। इस मामले में पहले भी 2 अरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।