Faridabad/Alive News: चंडीगढ़ में सोमवार को आयोजित हुई 16वीं वित्त आयोग की बैठक में फरीदाबाद की महापौर प्रवीण जोशी ने अपने विचार रखे और इस दोरान प्रदेश के नगर निगमों के विकास के साथ साथ केंद्र और प्रदेश के बेहतर समन्वय पर हुए मंथन का स्वागत किया।
उन्होंने बैठक में दिल्ली के साथ होने से पोल्यूशन को रोकने का विषय के लिए केंद्र से सहयोग की भी अपील की। महापौर प्रवीण जोशी ने बैठक के बाद फरीदाबाद पहुंचने के बाद जानकारी देते हुए बताया की पार्क, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पीने का पानी जैसी सुविधाओं के लिए सीएफसी की 16वीं बैठक में विशेष प्रावधान के प्रस्ताव रखा गया है। कूड़ा निस्तारण के लिए केंद्र भी भूमिका में रहेगा हिट वेव, जल भराव, के लिए विशेष योजना पर कार्य करने पर भी चर्चा हुई थी।
उन्होंने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया और सदस्यों के साथ चंडीगढ़ में बैठक के दौरान राज्य के वित्तीय मामलों और रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की। केंद्र और निगम के एएमओयू को डिजिटल किया जाएगा जिससे केंद्र की तरफ़ से पैसा आने में समय नहीं लगेगा।
ग़ौरतलब है कि कल 16वें वित्त आयोग ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और आला अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजित की गई थी,
बैठक में हरियाणा के वित्त प्रबंधन और भविष्य के रोडमैप पर की गई चर्चा हुई। महापौर प्रवीण जोशी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का वित्त आयोग के साथ हुए करार और सकारात्मक रुख़ पर उनका आभार व्यक्त किया।
महापौर प्रवीण जोशी ने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया और सदस्यों का सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक में लिए गए निर्णय और सुझावों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।