April 25, 2025

गाड़ी रुकवाकर लूट करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने तीसरे आरोपी को दबोचा

Faridabad/Alive News: सेक्टर-85 में गाडी रुकवाकर मारपीट व लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में आरोपी अश्वनी (उम्र 32) को क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने गिरफ्तार किया है। मामले में अंकित व सुमित को पहले ही गिरफ्तार कर जेल बेजा जा चुका है। सुमित से एक सोने की चैन व एक लाख 21 हजार रुपये तथा अंकित से 15 हजार 500 रुपये बरामद हुए थे।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि भरत अग्रवाल निवासी सेक्टर-85 ने थाना खेड़ीपुल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि 21 मार्च की रात करीब डेढ़ बजे वह सेक्टर 75 से अपने घर की तरफ जा रहा था तभी 3 लड़के बाइक पर सामने से आए और उन्होंने शिकायतकर्ता को रोक लिया तथा गाड़ी में बैठाकर मारपीट की व उसकी सोने की चैन, कार की चाबी व सोने का कड़ा छीन लिया तथा तथा कुछ समय तक गाड़ी में इधर-उधर घुमाकर समय करीब साढ़े तीन बजे उसी जगह वापस छोड़ दिया। इस संबंध में थाना खेड़ीपुल पुलिस ने लूट से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

क्राइम ब्रांच की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपने गुप्त सुत्रो से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी अश्वनी (उम्र 32) निवासी गांव खेड़ी कलां को खेडीपुल एरिया से गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 21 मार्च को रात के समय वह व उसके 2 साथी शराब लेने के लिए अपने गांव खेड़ी से मोटरसाइकिल पर ठेके पर जा रहे थे, तभी सामने से एक गाड़ी आती दिखाई दी। जिसको उन्होंने मोटरसाइकिल आगे लगाकर रोक लिया तथा उसके दो साथी गाड़ी में बैठ गए तथा शिकायतकर्ता को फरीदाबाद में घूमाते रहे। वह उनके साथ पीछे-पीछे मोटरसाइकिल पर था। उसके दोस्तों ने गाड़ी चालक के कड़ा, चैन व पैसे छीन लिये थे। जिन्होंने सोने के आभूषणों को बेच दिया था।

आरोपी अश्वनी से 15000 रुपये व वारदात मे प्रयोग मोटरसाईकिल को बरामद किया गया है तथा पूछताछ के बाद अदालत मे पेश कर जेल भेजा गया है।