April 25, 2025

अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर ने शादी समारोह में गोली चलाने वाले एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : सूरजकुंड रोड के खालसा गार्डन में 28 फरवरी के शादी समारोह में लड़ाई झगड़ा करने व गोली चलाने वाले एक और आरोपी को अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लेगी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मीठापुर दिल्ली निवासी अरुण राय ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह एक सांसद का सामाजिक कार्य देखता है, जिसकी वजह से महेश अवाना निवासी मीठापुर दिल्ली शिकायकर्ता व कथित सांसद को लेकर सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणियां करता है, जिसका जवाब सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए उसके द्वारा भी दिया जाता है, इसकी वजह से रंजिश चल रही थी।

28 फरवरी को खालसा गार्डन सूरजकुंड रोड पर उसके दोस्त के बेटे की शादी थी, जहां पर वह अपने दोनों बेटे अनिकेत व अंकित के साथ आया हुआ था। जब घर जाने के लिए उसका बेटा अनिकेत पार्किग से गाड़ी लाने के लिए गया तो वहां से झगड़ा की आवाज आई, जब वह व उसका दूसरा बेटा अंकित वहां पहुंचा तो अमर अवाना व अमन अवाना अपने 8-10 साथियों के साथ वहां पर उसके बेटे को पीट रहे थे, आरोपियों ने उन्हें देखते ही उन ऊपर फायर कर दिया। अरुण राय की शिकायत पर थाना सूरजकुंड में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने कार्रवाई करते हुए आनंद अवाना (उम्र 34) निवासी बदरपुर दिल्ली को जैतपुर दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आनंद अवाना ने पुछताछ मे बताया था कि वह प्रोपर्टी डिलिंग का काम करता है। उसने 28 फरवरी को अनिकेत पर डंडो से वार किया था तथा अमर व अमन दोनो आनंद के चाचा के लडके है। आरोपी अमन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस वारदात में शामिल बाकी आरोपियो की तलाश कर रही है।