April 25, 2025

चाकू मारकर हत्या करने वाले 3 आरोपियों को थाना डबुआ पुलिस ने दबोचा

Dabua police station arrested 3 accused of stabbing and killing a man

Faridabad/Alive News: डबुआ क्षेत्र में कंपनी से आ रहे एक युवक को चाकू मारकर हत्या करने वाले 3 आरोपियों को थाना डबुआ पुलिस ने काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों से पुछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गाजीपुर निवासी राहुल ने थाना डबुआ में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 22 अप्रैल को वह और उसका चाचा मिथुन काम से वापिस आ रहे थे तो गाजीपुर मंडी के पास 3 लडके खडे हुए थे। जब उनके पास से निकले तभी उन्होंने उसके चाचा को पकड लिया और कहा कि हम यहां के दादा है, हाथ जोड़कर दादा बोलो।

उसके चाचा ने जब छुडाने की कोशिश की तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और उनमें से एक ने चाकू निकालकर उसके चाचा मिथुन के पेट में मार दिया। जिसके बाद हमारे चिल्लाने की आवाज सुनकर लोग इक्टठा होने लगे और वो तीनों वहां से फरार हो गये। जिसके बाद इलाज के दौरान शिकायतकर्ता के चाचा मिथुन की मौत हो गई। जिस शिकायत पर थाना डबुआ में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

मामले में कार्रवाई करते हुए थाना डबुआ पुलिस ने 2 आरोपी गोविन्दा निवासी उत्तम नगर, डबुआ, फरीदाबाद व दीपक निवासी डबुआ कालोनी फरीदाबाद व पवन निवासी गजपुर रोड डबुआ कालोनी को गिरफ्तार किया है।

आरोपी कॉलोनी में दादागीरी दिखाने व लोगों में अपना खौफ बनाना चाहते थे। 22 अप्रैल को उन्होंने शिकायतकर्ता और उसके चाचा को रूकवाया और उनके साथ मारपीट की। इस दौरान पवन ने मिथुन को चाकू मार दिया और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।