Faridabad/Alive News: अपराध शाखा डीएलएफ ने ट्रैक्टर चालक की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सरूरपुर में वेल्डिंग का काम करता है। आरोपी को पुलिस बुधवार को अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्यवाही करेगी।
मिली जानकारी के अनुसार संजय एनक्लेव चाचा चौक निवासी पुष्पा ने पुलिस चौकी संजय कॉलोनी में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका पति मुकेश की जोगिंदर, राकेश, दीपक व सचिन ने रंजिश रखते हुए मिलकर हत्या की है। मृतक की पत्नी पुष्पा की शिकायत पर थाना मुजेसर पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक्टर चालक की हत्या के मामले में अपराध शाखा डीएलएफ को कार्यवाही सौंपी गई थी। अपराध शाखा डीएलएफ ने कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी सहायता से सही आरोपी सूबेदार निवासी सोहना रोड सरूरपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सूबेदार का वेल्डिंग का काम है। सूबेदार व मुकेश का आपस में पैसे का विवाद था। आरोपी ने बताया कि मुकेश शराब पीकर उसके घर के सामने गाली गलौच करता था, 20 अप्रैल को भी उसके द्वारा गाली गलौच की गई जिस पर उसने डंडों से पीट कर मुकेश की हत्या कर दी।