Faridabad/Alive News: सराय ख्वाजा के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में पृथ्वी सप्ताह के अंतर्गत जूनियर रेडक्रॉस और सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड के तत्वाधान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय में प्रतिवर्ष 22 अप्रैल को मनाया जाने वाला पृथ्वी दिवस इस वर्ष विशेष रूप से सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों के रूप में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कई रचनात्मक व ज्ञानवर्धक गतिविधियाँ आयोजित की गई।
प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने बताया कि आज सप्ताह की शुरुआत प्रार्थना सभा में भाषणों के माध्यम से हुई, जिसमें छात्रों ने पृथ्वी दिवस का इतिहास, उद्देश्य और 2025 की थीम – “प्लैनेट वर्सेज़ प्लास्टिक” पर अपने विचार साझा किए। इसके पश्चात विद्यालय में पोस्टर व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, प्लास्टिक-मुक्त दिवस और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों ने सुंदर पोस्टरों के माध्यम से यह संदेश दिया कि पृथ्वी है तो जीवन है प्राध्यापिका दीपांजलि, सरिता और अन्य शिक्षकों द्वारा विभिन्न कक्षाओं में प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्प्रभाव, ऊर्जा संरक्षण के उपाय, एवं हरित जीवनशैली को अपनाने पर चर्चा की गई। छात्रों और छात्राओं को बताया गया कि धरती की रक्षा केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि एक निरंतर प्रयास है। इस सप्ताह के माध्यम से विद्यार्थियों ने न केवल पर्यावरणीय ज्ञान प्राप्त किया, बल्कि प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी और कृतज्ञता का भाव भी विकसित किया।
विद्यार्थियों ने सभी प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर प्रतिभागिता की। आज की पेटिंग और भाषण प्रतियोगिता में अनम और कोमल को प्रथम, शीतल और शिखा को द्वितीय तथा भूमि और सोनी को तृतीय घोषित किया गया।