Faridabad/Alive News : सेक्टर-21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में एक अंतर्राष्ट्रीय विषय को लेकर एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। स्कूल के छात्रों ने ’मॉडल यूनाइटेड नेशंस’ (MUN) के कार्यों एवं उसकी गतिविधियों को दर्शाया। छात्रों ने बताया कि ’मॉडल यूनाइटेड नेशंस’ (MUN) कि यह संस्था सम्मेलनों का आयोजन करती हैं और अंतर्राष्ट्रीय कूटनीति, संवाद और वैश्विक मुद्दों पर युवाओं को सक्रिय रूप से भाग लेने का अवसर प्रदान करती हैं। जीवा स्कूल के छात्रों ने सोमवार को इस अंतर्राष्ट्रीय विषय को एक नाटकीय रुपांतरण दिया एवं विभिन्न क्षेत्रिय दलों एवं अंतर्राष्ट्रीय देशों की भूमिका एवं कार्यो को समझाने का प्रयास किया।
इस संगठन का मुख्य उद्देश्य लोगों को किसी संकट के बारे में जानकारी देना या उन्हें किसी विशेष योजना के प्रति जागरूक करना है। यह लोगों की प्रतिक्रिया को प्रभावित करने, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से प्रतिक्रिया प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। कार्यक्रम में विद्यालय में पांच कमेटियों का गठन किया गया, जिसमें सिक्योरिटी काउंसिल, डब्ल्यूएचओ, यूएनजीए, यूएनएचआरसी, एआईपीपीएम को शामिल किया गया। इन सभी कमेटियों के सदस्यों ने विश्व स्तर की अनेक प्रमुख विषयों को वाद- विवाद एवं प्रभावशाली भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किया।
पांचों कमेटी की अध्यक्षता बारहवीं कक्षा के हिमांशु रेधू, मोक्षा, मयंक, सौम्य, एवं चेरी ने की। इन सभी कमेटियों के अध्यक्षों ने अपनी अपनी कमेटी के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सभी सदस्यों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई। विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भी दिए गए। इस अवसर पर स्कूल की उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान, एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड मुक्ता सचदेव, उपप्रधानाचार्या रितु कंवर, प्रमुख संयोजिका लीपिका कौशिक उपस्थित रही।