April 22, 2025

Faridabad News : NIT में खड़ी डस्टर कार में भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से आधी कार जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

Faridabad/Alive News: एनआईटी क्षेत्र के तीन नंबर ई ब्लॉक में सोमवार देर दोपहर एक डस्टर डीजल कार में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना करीब शाम 5 बजे की बताई जा रही है, जब घर के बाहर खड़ी कार में अचानक धमाके जैसी आवाज के बाद आग की लपटें उठने लगीं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने से पहले कार से जोरदार आवाज आई, जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कुछ ही देर में दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। हालांकि तब तक कार का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा जल चुका था।

पुलिसकर्मी राजपाल के मुताबिक, शुरुआती जांच में आग लगने की वजह कार की बैटरी वायरिंग में शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। कार उस समय खाली थी और मालिक उसे गली में खड़ा करके कहीं चला गया था। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस व दमकल विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है, ताकि आग लगने की सटीक वजह सामने आ सके।