April 22, 2025

अवैध हथियार सहित दाे आराेपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राईम ब्राच सेक्टर 56 की पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 2 देसी कट्टे बरामद किए हैं।आराेपी देसी कट्टा को 6हजार रुपये मे कोसी रेलवे स्टेशन युपी से किसी व्यक्ति से लेकर आया था।आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है वहीं दूसरे आरोपी को जेल भेजा गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 अप्रैल को क्राईम ब्रांच सेक्टर 56 की पुलिस ने सुमित निवासी गाँव निलोई जिला इटावा युपी हाल गाँव सरूरपुर फरीदाबाद को एक देसी कट्टा के साथ प्रतापगढ पुल सेक्टर 56 फरीदाबाद से व अतुल वासी नंगला इन्क्लेव पार्ट-2 फरीदाबाद को गॉव गोच्छी के पास से एक देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में शास्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गये हैं।

आरोपी सुमित से पुछताछ मे सामने आया कि वह देसी कट्टा 1500 रुपये मे अलीगढ उत्तर प्रदेश से किसी व्यक्ति से लेकर आया था आरोपी पर पहले मे भी चोरी का मामला दर्ज है ।