Faridabad/Alive News : क्राईम ब्रांच सेक्टर 56 व क्राईम ब्रांच डीएलएफ की पुलिस ने दो आरोपियों को मोटरसाईकिल सहित किया गिरफ्तार। आराेपी नशा करने का आदी है तथा नशा पुर्ति के लिए उसने यह मोटरसाईकिल इंद्रा कम्पलैक्स मवई रोड से चुराई थी। जिसका मामला थाना खेड़ी पुल में दर्ज है।दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया ।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 56 की पुलिस ने आरोपी राहुल निवासी गाँव मुजेसर हाल सुंदर कॉलोनी फरीदाबाद को चोरी की मोटरसाईकिल सहित सेक्टर 56 से व क्राईम ब्रांच डीएलएफ ने आरोपी रोहित निवासी नेहरु कॉलोनी फरीदाबाद को मोटरसाईकिल सहित सेक्टर 31 एरिया से गिरफ्तार किया है।
आरोपी राहुल ने पुछताछ मे बताया की उसने चोरी की मोटरसाईकिल अपने दोस्तो से 6हजार रुपये मे खरीदी थी। इस मोटरसाइकिल के संबंध में थाना डबुआ में चोरी का मामला दर्ज है।