May 4, 2025

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले 2 आराेपी काे किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : शेयर मार्केट में निवेश करा मुनाफा कमाने के एक मामले में साइबर थाना एनआईटी की पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपी खाताधारक है जिसने बीकाेम की पढाई की हुई है। तथा आरोपी बेरोजगार है, उसने कमीशन के लालच मे आकर अपना खाता को दिया था। वहीं ने यह खाता आगे किसी और को कमीशन पर दिया था। आरोपी बारहवीं फेल है। दोनो आरोपी दोस्त है। खाते मे ठगी के कुल 77,27,000 रुपये आए थे।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना एनआईटी में चार्मवुड विलेज सुरजकुंड रोड फरीदाबाद की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया कि उसको एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोडा गया, जिसका नाम ” स्टॉक मार्केट प्रॉफिट टिप्स” था जिसमें स्टॉक विश्लेषण बारे सिखाया जाता था। इसके बाद शिकायकर्ता को एक अन्य ग्रुप में जोड़ा गया जिसका नाम “स्टॉक मार्केट स्ट्रेजीज ए-15″ था, जिसमें स्टॉक मार्केट के तकनीकी विश्लेषण के बारे में सिखाया जाता था। इसके बाद शिकायतकर्ता का एलसीबी एसेट मैनेजमेंट ” पर डीमैट अकाउंट खोला गया जिसमें शिकायकर्ता ने विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 98,27,000 रूपये स्टाक मार्केट में इन्वेस्ट किए तथा जब निकालने चाहे तो नहीं निकाल पाया । जिस संबंध मे साईबर थाना एनआईटी मे ठगी की धाराओं मे मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना एनआईटी की पुलिस ने आरोपी जिसान अंसारी निवासी गांव धुनिया उत्तर प्रदेश व अंश निवासी चन्द्रावली उत्तर प्रदेश को अयोध्या उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।आरोपियों से अधिक जानकारी के लिए माननीय न्यायलय मे पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।