Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच एबीटीएस व क्राईम ब्रांच सेक्टर 65 की पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में आराेपी को गिरफ्तार किया है। वह नशा करने का आदी है तथा 2.480 किलोग्राम गांजा को गुवाहाटी पंजाब मे किसी व्यक्ति से 32000 रुपए में खरीद कर लाया था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 15 अप्रैल को क्राइम ब्रांच एबीटीएस की पुलिस ने निवासी गांव मादलपुर धौज फरीदाबाद को 2.480 किलोग्राम गांजा सहित मादलपुर रोड करनेरा फरीदाबाद से काबू किया। वहीं क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की पुलिस ने तमेश निवासी समयपुर रोड बल्लभगढ फरीदाबाद को 307 ग्राम गांजा सहित समयपुर रोड के पास से काबू किया है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह नशा करने का आदी है तथा 2.480 किलोग्राम गांजा को गुवाहाटी पंजाब मे किसी व्यक्ति से 32000 रुपए में खरीद कर लाया था, वहीं आरोपी प्रवीन सदर बाजार दिल्ली से किसी व्यक्ति से 500 ग्राम गांजा लेकर आया था जिसमे से कुछ उसने बेच दिया तथा कुछ पी लिय़ा व 307 ग्राम आरोपी से बरामद किया गया।