April 16, 2025

क्राईम ब्राच डीएलएफ की पुलिस ने एक आरोपी किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राईम ब्राच डीएलएफ की पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशा करने का आदी है तथा मजदुरी करने का काम करता है और देशी कट्टा अपने गांव मे किसी शादी के दौरान उसे पडा मिला था। जिसे आरोपी ने अपने पास रख लिया था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया के क्राईम ब्राच डीएलएफ की पुलिस ने आरोपी सिकन्दर निवासी चन्दपुरवा जिला छपरा बिहार हाल राजीव नगर सेक्टर 31 को धीरज नगर पल्ला एरिया फरीदाबाद के पास से काबू कर एक देसी कट्टा व एक कारतुस बरामद किया गया है। जिसके खिलाफ थाना पल्ला फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने की धारा में मामला दर्ज किया गया है।