April 16, 2025

क्राईम ब्रांच बॉर्डर की पुलिस ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राईम ब्रांच बॉर्डर की पुलिस ने नशा के इंजेक्शन उपलब्ध कराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 5 फरवरी को आरोपी शाहदत को नशा के इंजेक्शन सहित क्राईम ब्रांच बॉर्डर की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। शाहदत ने बताया था कि वह नशा के इंजेक्शन को पप्पुदीन निवासी नेहरू कॉलोनी, फरीदाबाद से खरीद कर लाया था।

मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच की पुलिस ने पप्पुदीन को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि नशा के इंजेक्शन आरोपी शाहदत को बेचे थे। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।