April 13, 2025

क्राईम ब्राच एनआईटी की पुलिस ने चाेरी के मामले में दाे आराेपी काे किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राईम ब्राच एनआईटी की पुलिस ने की पुलिस ने दाे आराेपियाें काे मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।आरोपी निवासी सीतामढ़ी बिहार हाल सूर्य विहार पार्ट- 3 फरीदाबाद निवासी गांव मुंगेर बिहार हाल धीरज नगर फरीदाबाद को मेवला से मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि थाना पल्ला में इमरान निवासी यमुना एन्कलेव फरीदाबाद ने शिकायत दी जिसमें बताया। कि 4 अप्रैल को उसने मोटरसाईकिल को घर के बाहर खडा किया था, जब अगली सुबह उसने देखा तो मोटरसाईकिल वहां से चोरी हो चुकी थी। जिसकी शिकायत उसने थाना पल्ला में दी, जिसकी शिकायत पर चोरी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

क्राईम ब्रांच की पुलिस ने आरोपी अंकुश कुमार निवासी सीतामढ़ी बिहार हाल सूर्य विहार पार्ट- 3 फरीदाबाद व नितेश निनिवासी गांव मुंगेर बिहार हाल धीरज नगर फरीदाबाद को मेवला से मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया गया है।
पुछताछ में सामने आया कि आरोपी मजदूरी का काम करते है और काम पर जाने के लिए मोटरसाईकिल को चोरी किया था।आरोपियों को पुछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।