April 14, 2025

क्राईम ब्रांच सेक्टर 65 ने हत्या के प्रयास करने वाले एक युवक काे किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राईम ब्रांच सेक्टर 65 की पुलिस ने हत्या के प्रयास व लडाई-झगडे के मामले में एक
आरोपी को किया गिरफ्तार

साहिल निवासी कन्हीराम कलोनी जुनेहडा रोड तिगांव की शिकायत पर थाना तिगांव में हत्या के प्रयास व लड़ाई झगड़े का मामला दर्ज किया गया है जिसमें आरोप लगाये गये हैं कि 2 अक्टूबर 2024 को रात के समय उसका छोटा भाई सौरभ व मोहित काम से लौट रहे थे। तो घर से थोडी पहले ब्रेकर पर मोटरसाईकिल फिसल कर गिर गई, जिस से गली के कुत्तो ने भौंकना शुरू कर दिया। जिनकी आवाज सुनकर सुनील घर से बाहर आया और गाली-गलोच करने लगा तथा मोहित व सौरभ के साथ मारपीट करने लगा। जिसने आवाज लगाकर अपने लड़के विशाल व अन्य को बुलाया, और सभी ने मोहित व सौरभ के साथ मारपीट की। जब शिकायतकर्ता मौका पर गया तो सुनील के हाथ में कुल्हाडी, विशाल के हाथ में चार-पाई का पाया और संजु के पास लोहे की रोड थी और सभी सौरभ व मोहित के साथ मारपीट कर रहे थे। शिकायतकर्ता व उसकी मां ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो सुनील की मम्मी व पत्नी हाथ मे तवा तथा डंडा लेकर आई और उनके साथ मारपीट करने लगी तभी मनोज ऊर्फ मोनू घर के अंदर से पिस्टल लेकर आया और घर के दरवाजे पर हवाई फायर किया तथा उसके माथे पर पिस्टल लगा दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-65 की पुलिस ने गुप्त सूत्रों के आधार पर विशाल निवासी तिगांव को गिरफ्तार किया है। आरोपी गिरफ्तारी के डर से घर से भागा हुआ था। गिरफ्तारी के बाद झगडे में प्रयोग किए गए चारपाई के पाया को बरामद किया गया है। आरोपी को पुछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।