Faridabad/Alive News : कम्पनी मालिक बनकर कर्मचारी के साथ 30 लाख का फ्राड करने के मामले में 2 और आरोपी साइबर थाना सैंट्रल की पुलिस ने किया गिरफ्तार।आरोपी निवासी साई एन्कलेव, दिल्ली को दिल्ली व निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी सैक्टर-1 रोहतक को रोहतक से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया। कि सेक्टर-3 निवासी महिला ने साइबर थाना सैंट्रल में शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि वह एक प्राइवेट कम्पनी में फाईनेंस मनेजर के तौर पर काम करती है और एक दिन उसके व्हाट्सएप पर मैसेज आया जिसके नम्बर पर कम्पनी का लोगो भी लगा हुआ था औऱ उसने अपने आप को कम्पनी का मालिक बताते हुए शिकायतकर्ता को कहा कि वह अभी मिटिंग में है और किसी नए प्रोजेक्ट के लिए पेमेंट करनी है, बैंक की जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता को पेमेट करने को कहा, जिस पर उसने 30 लाख की पेमेंट दिए गए खाता पर कर दी। फिर कुछ देर बाद कथित मालिक का पैसे के लिए मैसेज आया, जिस पर उसने मालिक के बेटे को इसके बारे में बतलाया तो उसने कोई नया प्रोटेक्ट ना होने की बात कही जिसके बाद शिकायतकर्ता को पता चला कि उसके साथ फ्राड हुआ है। जिसकी शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में मामला दर्ज किया गया।
साइबर थाना सैंट्रल की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सन्नी निवासी साई एन्कलेव, दिल्ली को दिल्ली व विकेश निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी सैक्टर-1 रोहतक को रोहतक से गिरफ्तार किया है।
पुछताछ में पता चला के दोनों आरोपी ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाते थे और इन्होने आरोपी प्रियांशु का खाता ले कर आगे ठगाे को दे दिया था। दोनों को पुछताछ के लिए 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया हैमामले में 4 आरोपी चंद्रशेखर, अनुपमा, नितिन व प्रियांशु को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।