Faridabad/Alive News : क्राईम ब्रांच की पुलिस चौकी सेक्टर-8 की पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले 3 आरोपियों को 3 देसी कट्टा व 5 कारतूस सहित गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 अप्रैल को अपराध शाखा एनआईटी की पुलिस ने अमन खान निवासी एसजीएम नगर को एक देसी कट्टा के साथ डिलाईट गार्डन के पास, सुरजकुण्ड रोड फरीदाबाद क्राईम ब्रांच सेक्टर-30 की पुलिस ने नीरज नाथ निवासी मोलरबंद, दिल्ली को मुरारी स्कूल, सराय ख्वाजा के पास से एक देसी कट्टा सहित व पुलिस चौकी सेक्टर-8 की पुलिस ने विशाल निवासी गांव कपना जिला बुलंदशहर हाल सेक्टर- 8 फरीदाबाद को प्राइमरी स्कुल प्रेमनगर के पास से एक देसी कट्टा व 5 कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।
जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में शास्त्र अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।