April 7, 2025

नशा तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महिला सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस की अपराध शाखाओं ने एक बड़ी सफलता हासिल की, जिसमें महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में नशे की सामग्री बरामद की गई।

6 अप्रैल को विभिन्न अपराध शाखाओं ने पांच अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की और कुल 6.70 ग्राम स्मैक और 1.947 किलोग्राम गांजा बरामद किया। इस कार्रवाई के दौरान नशा तस्करी के मामलों में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है, और आरोपी अब पुलिस की हिरासत में हैं।

उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा AVTS की टीम ने सनेश वासी राजीव कॉलोनी को 766 ग्राम गांजा सहित राजीव कॉलोनी से, अपराध शाखा सेंट्रल की टीम ने मुकेश वासी गुजरात मोहल्ला, नेहरू कॉलोनी झुग्गी को 6.70 ग्राम स्मैक सहित नेहरू कॉलोनी से, अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने गुड्डू चौधरी वासी डबुआ कॉलोनी को 201 ग्राम गांजा सहित नेहरू कॉलोनी से तथा अपराध शाखा DLF की टीम ने करन वासी राजीव कॉलोनी को 560 ग्राम गांजा सहित व अशोक भाटिया वासी सेक्टर 55 फरीदाबाद को 420 ग्राम गांजा सहित एनटीपीसी चौक सराय ख्वाजा से गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों में NDPS एक्ट की धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्यवाही की गई है ।